सौंसर। देश के गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब अंबेडकरजी के संबंध में संसद में अशोभनीय टिप्पणी पर विरोध में निंदा स्वरूप उनके माफीनामा व इस्तीफे की मांग एवं महाराष्ट्र के परभणी में हुई घटना को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सर्वप्रथम बुद्ध विहार में एकत्रित होकर डॉ आंबेडकर तिराहे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को अभिवादन करते हुए शांतिपूर्वक पंचशील एवं नीले ध्वज के साथ में बाजार चौक बस स्टैंड होते हुए तहसील कार्यालय रैली पहुंची।
महामहिम राष्ट्रपति महोदयाजी के नाम दो बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संसद भवन में देश के गृहमंत्री के द्वारा देश को समता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय सहित मानवीय संवैधानिक अधिकारों देने वाले संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के संबंध में अशोभनीय व्यक्तव्य पर जिसका संपूर्ण भारत देश एवं अनुयाईगण निंदा कर रहे है। इसी कड़ी में ज्ञापन सौंपते हुए उनके माफी नामा एवं इस्तीफे की मांग की गई। साथ ही महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई घटना को लेकर भी पुलिस हिरासत में सोमनाथ सूर्यवंशी की मृत्यु पर उनके परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं परिवार को नौकरी देने की मांग रखी गई।
इस अवसर पर श्रद्धेय भंते सारिपुत्र, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाटिल,बंडू पाटिल, प्रशांत डोंगरे,समता सैनिक दल से सहायक जीओसी हीरामन सोमकुंवर,पीआरओ रमेश रंगारे, एरिया अधिकारी अशोक डोंगरे,सुरेश दुफारे,विलास गोडबोले,अनिरुद्ध दुफारे, सुरेश डोंगरे,एड विनोद धनराज,एड अजय शेंडे,एड विनोद सोमकुंवर,एड विलास निकोसे,नगर अध्यक्ष आकाश सहारे,रामदास बंसोड,रामकृष्ण गजभिए, गंगाधर सोमकुंवर, राजेंद्र गजभिए, कुसुम सहारे,तक्षशीला बंसोड, पूनम पगारे, भीमराव वाहने,कल्पना गजभिए, भाऊराव वाहने,सुखदेव सहारे,डॉ राजेश सोमकुंवर,श्रीराम पगारे, नितिन बागडे,दिगंबर दुफारे, ओमप्रकाश ढोके,रेवाराम बागडे, मानिकराव कड़वे,सहित समता सैनिक दल के सैनिक, सैनिकाओं सहित बौद्ध अंबेडकरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*