छिंदवाड़ा पूर्व सांसद नकुलनाथ 22 दिसंबर को तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हैं वह विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुंचे यहां से सुबह 11:30 बजे जमाई पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी जमाई हनोतिया व गुड्डन की बैठक में शामिल होंगे दोपहर 1:20 बजे पालाचौरई में क्षेत्र कांग्रेस कमेटी पालाचौरई एवं रिछेड़ा की बैठक में उपस्थित होंगे दोपहर 3:30 बजे चांदामेटा में युवक कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करेंगे इसके बाद में परासिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे 23 दिसंबर को नकुलनाथ सुबह 11:30 बजे चौरई की गोपालपुर पहुंचेंगे यहां वह क्षेत्र कांग्रेस कमेटी गोपालपुर कुंडा रामगढ़ व विंझ।वाड़ा की बैठक में उपस्थित होंगे दोपहर 1:00 बजे आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज चौरई की वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे नाथ दोपहर 1:45 बजे सिहोरा मॉल में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी सिहोरा माल झीलमिली एवं पलट वाडा के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे 24 दिसंबर को नाथ सुबह 11:00 बजे नेर पहुंचकर नेर जमनिया सारना सिहोरा के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे वह दोपहर 12:50 बजे विजय पानी पहुंचकर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी बीजापानी पिंडारी कला व कोटलबरी के कार्यकर्ताओं के बैठक में शामिल होंगे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*