कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में सर्विलान्स सेल ,एस0ओ0जी0 एवं थाना कोतवाली कन्नौज की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19.12.2024 को मुखविर खास की सूचना पर गैस गोदाम क्रासिंग पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमन पटेल पुत्र श्रीकान्त पटेल नि0 ग्राम भगवन्तपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के निशादेही पर FFDC के जंगल की झाडियों में , बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखी 11 मोटरसाईकिल बरामद की गयी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र व जनपद नोएडा व जनपद फतेगढ से चोरी की थी जो थाना कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-975/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस ,976/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस,935/2024 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस व थाना तिर्वा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-555/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस, मु0अ0सं0-514/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस व थाना इन्दरगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-325/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस व थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्वनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-498/24 धारा-303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-529/24 धारा-303(2) बीएनएस व थाना सेक्टर 39 नोएडा जनपद गौतमबुद्वनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 353/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है, गिरफ्तार अभियुक्त अमन पटेल पुत्र श्रीकान्त पटेल नि0 ग्राम भगवन्तपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज उम्र करीब 25 वर्ष को थाना कोतवाली कन्नौज के उक्त अभियोगों में माननीय न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1-अमन पटेल पुत्र श्रीकान्त पटेल नि0 ग्राम भगवन्तपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरणः-*
1-अखिल पाल पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम महादेवरा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
2-मिलन कुशवाहा पुत्र उमाकान्त नि0 कोत0 कन्नौज।
3-शैलेन्द्र कटियार पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम गदौरा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज।
*पूछताछ का विवरणः-* पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि हम भीड-भाड वाले स्थान जैसे मेडिकल कालेज, बैक, बस स्टैण्ड, स्कूल आदि स्थानों पर खडी मोटरसाइकिलों में डुप्लीकेट चाबी लगाकर उन्हें चुरा लेते है तथा इनके नम्बर प्लेट बदलकर अन्य जनपदों में बेच देते हैं।
*बरामदगीः-*
1-TVS अपाचे UP74 AB 4206
2-सुपर स्प्लेन्डर UP74 U 0276
3-स्प्लेन्डर UP 74 Z 6038
4-प्लेटिना UP 74 AF 1312
5-स्प्लेन्डर UP 74 JX 6680
6-पैशन प्रो UP 74 U2597
7-स्प्लेन्डर बिना नम्बर
8-स्प्लेन्डर UP 74 U 2597
9-बजाज पल्सर UP74 AC 3164
10-बजाज सीटी 100 UP 76 AC 1715
11-स्पेन्डर UP16 BD 4767
12-01 अदद वीवो मोबाइल फोन व 350 रूपये
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
1-अमन पटेलः-
1-मु0अ0सं0-17/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
2-मु0अ0सं0-935/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना व जनपद कन्नौज।
3-मु0अ0सं0-975/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना व जनपद कन्नौज।
4-मु0अ0सं0-976/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना व जनपद कन्नौज।
5-मु0अ0सं0-514/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।
6-मु0अ0सं0-555/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।
7-मु0अ0सं0-325/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
8-मु0अ0सं0-498/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्वनगर।
9-मु0अ0सं0-529/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्वनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम
2-उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
3-हे0का0 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम
4-हे0कां0 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम
5-हे0कां0 तेजप्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
6-हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम
7-हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम
8-कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम
9-का0 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम
10- का0 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम
11-का0 गौरव कुमार एस0ओ0जी0 टीम
12-कां0 अभिषेक सर्विलान्स टीम
*थाना कोतवाली कन्नौज की टीम*
1-निरीक्षक कपिल दुबे प्रभारी कोत0 कन्नौज
2-उ0नि0 अजब सिंह कोत0 कन्नौज
3-उ0नि0 मनुज चैधरी कोत0 कन्नौज
4-उ0नि0 सुभाष चन्द्र कोत0 कन्नौज
5-हे0कां0 शिवशंकर शुक्ला कोत0 कन्नौज
6-कां0 सुनील कुमार कोत0 कन्नौज
7-कां0 राजेन्द्र कुमार कोत0 कन्नौज
8-कां0 अनुज कुमार कोत0 कन्नौज
9-कां0 धीरू कोत0 कन्नौज