समस्त जनपद पंचायतों में अधोसंरचना के कार्यों के होने ग्रामीणों की सुविधाओं में होगा इजाफा, विकास को लगेंगे पंख
कटनी (19 दिसंबर) – जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की समस्याओं और मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा 15 में वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर डिस्टिक प्लानिंग कमेटी में अनुमोदित कार्य योजना के अनुक्रम में अधोसंरचना के विभिन्न प्रकार के तेरह कार्यों हेतु 52 लाख रुपए की सशर्त प्रशासकीय स्वीकृतिया जारी की है। जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी और सहायक यंत्रियों द्वारा प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी करते हुए ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया है। ग्राम पंचायतों द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति में अंकित शर्तों के अधीन नियत समय सीमा में तकनीकी मापदंडों के अनुसार कार्य कराए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में अधो संरचना के कार्य सामुदायिक भवन, बाउंड्री बाल,आरसीसी नाली निर्माण और हैंड पंप खनन के कार्यों के होने से विकास कार्यों को पंख लगेंगे और नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा होगा।
यहां होंगे स्वीकृत, निर्माण एवं विकास कार्य
जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत तखला में पांच लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा। वही जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत अमगवा में छह लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु, और खरखरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत गुड़ा कला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत सलैया कोहारी में छह लाख और ग्राम पंचायत कलहरा के ग्राम बम्हनगवां में पांच लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई है।
प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की श्रृंखला में जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत डिहुटा ग्राम पंचायत में प्राथमिक शाला परिसर इंदिरा कॉलोनी में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपए, सलैया के आंगनबाड़ी भवन खडरा क्रमांक 1 में बाउंड्री बाल निर्माण हेतु दो लाख रुपए और ग्राम पंचायत तेवरी के वार्ड क्रमांक सात में आरसीसी नाली निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत उमरिया पान में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रुपए, जिररी ग्राम पंचायत के ग्राम कटरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए,झीन्ना पिपरिया के ग्राम दियागढ़ में नागनि मंदिर और रामू के घर के पास एक-एक लाख रुपए की लागत से दो हैंडपंप खनन के कार्य कराए जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है।