कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्य प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट में कालापीपल विधानसभा को 196.81 करोड रुपए के सड़कों की सौगात दी गई,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के अथक प्रयासों से कालापीपल क्षेत्र वासियों को खराब खस्ता सड़कों से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा सड़कों के लिए राशि लेकर एक इतिहास रच दिया,विधायक श्री चंद्रवंशी का काम करने का तरीका सबसे हटके है वह हमेशा ही साइलेंट मोड रहकर काम करते हैं।मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डां मोहन यादव ने कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में 196.81 करोड़ो रुपये की सड़कों की स्वीकृति अनुपूरक बजट में की है।
(इस प्रकार बिछेगा विधानसभा में सड़कों का जाल)
1.कालापीपल खमले अमलाय रोड 2.फरड़ से हा.से. स्कूल फरड़ 3.खातीखेड़ी से नयापुरा 4.धुबौटी से ढाबला राम 5.अरनिया खुर्द से बेगमखेड़ी 6.भनाबावड़ी से लोरास पहाड़ी(बावड़ीखेड़ा) 7.नेवजखेड़ी से खामखेड़ा 8.बिनाया से अमस्याखेड़ी 9.सेमला जोड़ से निपानिया देव 10.सादनखेड़ी से चारखेड़ी 11.टिल्याखेड़ी से देहरीघाट 12.लसुडिया गौरी से धौलपुर कालापीपल को मिली बड़ी सौगात(विधानसभा क्षेत्र की 21 सड़कें एवं एक पुल स्वीकृत)छापरी से गणेशपुर,सुकल्या से देहरीघाट,अदमखेड़ा से बागोदा,जोगखेड़ी से गोंदी जोड़,
बंजारी से पोलायकलां,देवली से खाटसुर,अरनियाकलां से शिवपुरी,अरनियाकलां से कोठरीकलां,तिलावद से मैना अरनियाकलां से कनाडिया पर स्थित कांचमीरी नदी पर पुल निर्माण आदि कई क्षेत्र की सड़कों का निर्माण होगा ओर इस बजट से कालापीपल विधानसभा की निश्चित ही तस्वीर बदलेगी,आज तक की क्षेत्र वासियों के लिए विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने सबसे बड़ी सौगात दी…।
√ इनका कहना है।
विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे,जनता से जुड़े हर मुद्दों
को प्राथमिकता से हल किया जाएगा,मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जनता की हर परिस्थिति में सेवा करता रहूं…!
“विधायक घनश्याम चंद्रवंशी कालापीपल विधानसभा”