कटनी (18 दिसंबर)- राज्य शासन के निर्देशानुसार शासन की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से 11 दिसंबर से शिविरों का आयोजन चिन्हित ग्राम पंचायतों के ग्रामों में सतत रूप से किया जा रहा है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों की तिथि एवं स्थान की सूचना आम जनों तक पहुंचाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कहा है कि शिविर में नियुक्त किए गए शिविर प्रभारी,दल के सदस्य इस बात पर विशेष फोकस करें कि सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित पात्र हितग्राहियों को शिविर में बुलाकर आवेदन प्राप्त कर निराकरण की तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मौके पर ही स्वीकृति पत्र या हितलाभ प्रदान करने संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी पात्र हितग्राही शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय कर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने हेतु हर संभव प्रयास करें। जनपद पंचायत कटनी की झलवारा कटंगी खुर्द और पड़रिया,रीठी की बरजी, लाट पहाड़ी, विजयराघवगढ़ की मेहगांव एक, देवसरी, कलहरा, अमूआरी, बमहनगवा, बहोरीबंद के मझगवा, खुर्सी, खमरिया और मर्दानगढ़, ढीमरखेड़ा के इटोली, कंजिया इमलिया, गौरा, गौरी और बसहरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र और हितलाभ जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदान किए गए।
आज इन स्थानों पर शिविरों का आयोजन होगा
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जारी कैलेंडर के अनुसार जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत और ग्राम सरस्वाही, खिरबा, खिरहनी, हिरवारा, विकासखंड रीठी में कैना, देवराखुर्द,
विजयराघवगढ़ में नन्हवारा कला देवरा कला , बहोरीबंद में कूड़ा ,निगझर छपरी,पटीराजा ,छुरिया
ढीमरखेड़ा में गुड़ा, भैंसवाही और कछार गांव बड़ा में शिविरों के आयोजन होंगे।