रिपोर्टर मुकेश चतुरवेदी
नगर में फैले अतिक्रमण का मकड़जाल पर राजस्व, पुलिस और नगर पालिका ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही
दुकानदारों ने किए पक्के अतिक्रमण पर चली प्रशासन की 3 जेसीबी
गंज बासौदा*/*मंगलबार को सुबह के समय प्रशासन ने बरेठ रोड पर दुकानों के सामने फैला कच्चा पक्का अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गए ।जहां दुकानों के बाहर किया गया पक्का कच्चा ओर टीन सेट को हटाने के लिए प्रशासन की जेसीबी चली जो जय स्थंप चौक से शुरू हुई और नया बस स्टैंड तक चली जहां सरकारी सड़क पर किया अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।नगर के नागरिकों का कहना है कि हर बार प्रशासन जोर शोर से अतिक्रमण हटाने निकलता है लेकिन अतिक्रमण कर कार्यवाही कुछ ही समय तक चल पाती है ऐसा अतिक्रमण नगर में कई बार हट चुका है लेकिन मुहिम बंद होने के कुछ दिनों बाद ही स्थिति पहले जैसी हो जाती है अब देखना यह है कि इस बार प्रशासन अतिक्रमण हटाओ मुहिम कब तक चला पता है।
प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखने के लिए लगी रही लोगो की भीड़
राजस्व विभाग, नगर पालिका अमला और पुलिस प्रशासन ने बरेठ रोड से नया बस स्टैंड तक सैकड़ों दुकानदारों के बाहर का पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी को चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारना है जो दुकानदार अपनी दुकान के बाहर पक्का अतिक्रमण कर फॉर्स या पेवर ब्लाक लगा कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे दुकान पर खरीदारी करने वाले लोग अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों को अव्यवस्थित खड़ा कर के चले जाते थे जिससे लंबे समय तक जम की स्थिति निर्मित होती थी।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई जिससे सड़क चौड़ी होने के बाद जम की स्थिति न बने साथ ही शासकीय जमीन पर अतिक्रमण में रखी गुमटियों को हटाने के आदेश भी दिए है नही हटाने पर कार्यवाही की जायेगी। जहां एसडीएम विजय राय,नायब तहसीलदार नपा सीएमओ ने सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण को सामने ही खड़े होकर हटवाया।
सरकारी नाले को अतिक्रमण से कराया मुक्त
लंबे समय से एसजीएस कॉलेज से लेकर जयस्तम तक बड़े-बड़े रासुकदारों की गुमटियां किराए पर भी चल रही है देखते हैं वह अतिक्रमण में हटती है या नहीं या फिर खानापूर्ति कर कार्रवाई की जा रही है दुकानों के बाहर से निकला सरकारी नाला भी आज अतिक्रमण की चपेट मुक्त हो गया नपा की जेसीबी ने दुकानों से सट कर निकला नाला भी जो लंबे समय से साफ सफाई के अभाव में पड़ा था जिसके ऊपर बिछा अतिक्रमण को भी हटा दिया।