थाना परिसर मे गर्लफ्रेंड के हाईटेंशन ड्रामे के बाद सिपाही को शादी करनी पड़ी
UP के बिजनौर मे थाना परिसर मे गर्लफ्रेंड के हाईटेंशन ड्रामे के बाद सिपाही को शादी करनी पड़ी। युवती साथ मे चाकू लाई थी। थाने मे उसने सुसाइड की धमकी दी। सिपाही ने GF का रोद्र रूप देख हामी भर दी। यही पर वरमाला डालकर विवाह हो गया। लिखा पढ़ी मे तय हुआ की कोर्ट मैरिज भी सम्पन्न होगी।