कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता और प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये आवेदकों की पूरी आत्मीयता के साथ समस्याएं सुनीं । साथ ही आवेदकों की समस्याओं के आवेदनों का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के 115 नागरिकों नें आवेदनों पर सुनवाई की गई। जबकि तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान समाचार लिखे जाने तक 87 आवेदन प्राप्त हुए।
रामसहाय के लिए जनसुनवाई बनी वरदान
तहसील स्लीमनाबाद ग्राम जुजावल निवासी रामसहाय दुबे के लिए मंगलवार की जनसुनवाई वरदान बन गई। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई राम मिलन दुबे की मृत्यु विगत 23 अक्टूबर 2023 को दशहरा देखने जाने के दौरान स्लीमनाबाद मे हो गई थीं इसके बाद से वे अपने भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काफी परेशान है। मृतक भाई की 4 पुत्रियां स्कूल एवं कॉलेज शिक्षारत होने तथा बार-बार मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग किये जाने की मांग पर तत्काल ही जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री रामसहाय दुबे को उनके भाई राम मिलन दुबे का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया जाकर अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा रामसहाय दुबे प्रदान किया गया।
राजस्व रिकार्ड में दर्ज करें भूमि
जनसुनवाई के दौरान आवेदक अवसर लाल निवासी ग्राम पंचायत पहरूआ तहसील ढीमरखेड़ा द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि शासन के द्वारा उसे डेढ़ एकड़ भूमि का पट्टा प्रदान किया गया था। जबकि मुझे 0.457 हेक्टेयर भूमि का पट्टा एवं ऋण पुस्तिका बनाकर दी गई है। अतः शासन द्वारा प्रदत्त भूमि दिलाकर भूमि को आवेदक और उसकी पत्नी के नाम से राजस्व रिकार्ड मंे अंकित करानें की कार्यवाही की मांग पर तहसीलदार ढीमरखेड़ा की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
अवैध कब्जा पर करें कार्यवाही
जनसुनवाई में पहुंचीं ग्राम भनपुरा नंबर -2 निवासी लक्ष्मी बाई पत्नी श्री गेंदा सिंह नें अधिकारियों को बताया कि उसकी खेती की भूमि पर संदर लाल चौधरी एवं राम मिलन चौधरी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की मांग पर अधिकारियों द्वारा एस.डी.एम कटनी की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
नक्शा बटांकन की करें कार्यवाही
ग्राम पिपरिया परौहा तहसील बिलहरी निवासी श्री मून्नू बर्मन पिता श्री वंशलाल बर्मन ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वो खसरा नंबर 307/1 रकवा 0.04 हेक्टेयर भूमि का नक्शा बटांकन कराना चाहते है। बटवारा आदेश न्यायालय नायब तहसीलदार बिलहरी के आदेश से पारित किया जा चुका है। पटवारी द्वारा नक्शा बटांकन की कार्यवाही में हीलाहवाली करने पर शिकायत पर नायब तहसीलदार बिलहरी को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर.के.बघेल, जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयर विभाग डॉ आर.के.सिंह, आयुष अधिकारी ऋतु द्विवेदी, महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, की मौजूदगी रही।