रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर में जहां पारा दिनों दिन गिरता जा रहा है, वहीं ठंडे की स्थिति को देखते हुए नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन में नगर में करीब 12 स्थानों पर अलाव जलाकर नागरिकों को राहत प्रदान की जा रही है। प्रभारी अधिकारी उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सेठानीघाट, कोरीघाट, विवेकानंद घाट, बस स्टेंड, सतरस्ता, पुराना आरटीओ आफिस बस स्टैंड, जिला अस्पताल में दो स्थानों पर, इंदिरा चौक, संजीवनी अस्पताल के पास, हीरोहोण्डा शोरूम के पास अलाव जलाए जा रहे हैं।