सिलौंडी: शासन के नीतीश पर आज सिलौरी और आदर्श पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण सेवा का आयोजन हुआ । जिसमें जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, सिलौंडी सरपंच पंचों संतोष कुमार , अतरसुमा सरपंच सुशील परस्ते , जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन। युजुवेंद कोरी ,सचिव लखन शुक्ला ,सचिव प्रभारी अमरीश राय सहित सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में गांव के लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए । सिलौंडी पंचायत में 136 आवदेन और अतरसुमा पंचायत में 69 आवेदन आएं है । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने अपने संबोधन में बताया कि जनकल्याण शिविर में योजनाओं से वंचित हितग्राही को चयनित कर उनको भी योजनाओं का लाभ दिलाने का बहुत सराहनीय प्रयास हैं। सरपंच पंचों संतोष कुमार ने बताया कि हमारी पंचायत में बहुत लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला मेरा पूरा प्रयास है सभी गरीबों को आवास योजना से पक्का आवास मिले । और मैं लगातार विभागीय अधिकारी से संपर्क कर आवास योजना से लोगों को लाभान्वित कराने का प्रयास कर रही हूं।