कटनी। यातायात विभाग के कर्मचारी मौसम की सीधी मार का सामना करते हैं। वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड के दौरान कहीं कर्मचारी उसकी चपेट में आकर बीमार ना हो जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आज यातायात विभाग के 37 कर्मचारियों को रेडियम पट्टी लगी जैकेट प्रदान की गई।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि वर्तमान में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा कर्मचारियों के स्वस्थ हित में कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में यातायात विभाग की कार्यशैली को देखते हुए सभी 37 कर्मचारियों के लिए विशेष तरह की जैकेट तैयार कराई गई। जिसका वितरण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्रीरंजन एवं एडिशनल एसपी श्री डेहरिया के द्वारा कर्मचारियों को किया गया।