रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। नगर के टैगोर पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल सिवनीमालवा में निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के प्रतिरूप परम शिष्य मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के डॉक्टर स्वामी परमार्थ देव महाराज प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तीन दिन रोग अनुसार निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग कराएंगे। पत्रकार वार्ता कर पतंजलि किसान सेवा समिति मप्र के राज्य प्रभारी मुन्नीलाल यादव ने नगरवासियों, सामाजिक, धार्मिक , आध्यात्मिक, व्यापारिक, पत्रकारो , युवा, वरिष्ठ जनों, माताओं-बहनों से योग साधक और विभिन्न समस्या से परेशान भाई बहनों से लाभ लेने अपील की है। उन्होंने बताया कि पतंजलि के नाड़ी वैद्य उपचार समस्या का समाधान करेंगे। प्रेसवार्ता में पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी एमएल. गौर ने जैविक खेती भारतीय शिक्षा संस्कृति योग आयुर्वेद स्वदेशी अपनाने की बात कही। टैगोर पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल संचालक प्रवीण अवस्थी ने योग शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।पंडित अवधेश तिवारी ने मंदिर समिति धार्मिक संगठनों से शामिल रहकर सहयोग करने की बात कही, पतंजलि के आजीवन सदस्य दीपक पालीवाल ने नगर में प्रचार प्रसार की बागडोर संभाली है।