MPNEWSCAST
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 5.12.2024 को यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन क्रमांक MP19ZJ5163 को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाता प्रतीत हुआ एवं वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। वाहन चालक का जिला शासकीय चिकित्सालय से परीक्षण कराने पर चिकित्सक द्वारा चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि की गयी ।
उक्त वाहन के वाहन चालक दिलराज सिंह पिता सुख निधान सिंह निवासी अमदरा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 3/181, एवं 129/194(D) के अन्तर्गत माननीय जिला न्यायालय कटनी में प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिस पर दिनाँक 11.12.2024 को माननीय जिला न्यायालय कटनी द्वारा वाहन चालक पर कुल *16,000/- रु* का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक घनश्याम निषाद उपस्थित रहे।