इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव के पास चरागाह की लगभग एक एकड़ जमीन पड़ी है जिसमें ववूल पतहल और ग्रामीणो के कंडे लगे हैं आज दोपहर अचानक जंगल में आग गई जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया इंदरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई इन्दरगढ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर गांव पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आज पर पाया काबू जब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली गांव के पास पड़े जंगल में हर वर्ष अराजक तत्व लगा देते हैं आज और ग्रामीणों को उठानी पड़ती है परेशानी