हरदा 10 दिसंबर 2024 / स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ‘‘मेरा शौचालय मेरा सम्मान’’ अभियान के समापन अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया ने जिले के तीनो विकासखण्डों में ‘मेरा शौचालय मेरा सम्मान’ के तहत अपने व्यक्तिगत शौचालयों को सुंदर सजावट कर स्वच्छता जागरूकता लाने के प्रयास करने वाले ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व हितग्राहियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान विकासखण्ड हरदा की ग्राम पंचायत बीड व विकासखण्ड खिरकिया की ग्राम पंचायत बावड़िया नवीन के सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक तथा 2 हितग्राहियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धनकार के प्रभारी सचिव एवं एक हितग्रही तथा विकासखण्ड टिमरनी की ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ खुर्द से 2 हितग्राहीयों को सम्मानित किया गया।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट