देखिऐ रिपोर्ट
एक दिन प्लेटलेट निकली 78000 केयर लैब की रिपोर्ट के आधार पर दूसरे दिन बालाजी पैथोलॉजी के आधार पर 317000 बालाजी पैथोलॉजी से दो बार कंफर्म करवाई गई फिर मिला सही इलाज। बिना डॉक्टर के कंफर्म करें केयर पैथोलॉजी लैब दे देता है रिपोर्ट नहीं कोई जिम्मेदार जो रिपोर्ट चेक करके पेशेंट को देता हो रिपोर्ट लैब टेक्नोलॉजिस्ट की साइन गायब। डॉक्टर के एन बजाज नहीं दे पाए जवाब। मैं तो सिर्फ सुपरविजन में हूँ। मैंने सिर्फ शाइनिंग अथॉरिटी दी है। मतलब डॉक्टर अपनी साइन बेच देते हैं। केयर लैब टेस्टिंग रिपोर्ट में प्रिंट साइन के जरिए चल रहा गोरख धंधा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*