जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज गंजीपुरा से लेकर लालगंज थाना तक के चारों तरफ, बड़ा फवारा, मंडी, घमंडी चौक, लार्डगंज, कोतवाली थाने के आस-पास अतिक्रमण अलग करते हुए राजा रसगुल्ला तक, रॉंझी, अधारताल क्षेत्र के आस-पास, कार्रवाई करते हुए 18 काउंटर, 3 ठेले, 3 टपरे, 25 टेबिल, 4 गैस टंकी जप्त किये गए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के समय क्षेत्रीय थाना प्रभारियों के साथ अतिक्रमण दल प्रभारी राममूर्ति, विनय चौबे, पी रामा राव, दुर्गा राव, अंकित पारासर, डेबिड, एवं अतिक्रमण दल की टीम आदि उपस्थित रहे।