कटनी/ढीमरखेड़ा. दलित आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने 7 सूत्रीय मांग संबंधी ज्ञापन ढीमरखेड़ा एस डी एम को मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत वन मंत्री, राजस्व मंत्री और आयुक्त कृषि उत्पादन भोपाल के नाम ओबीसी महासभा कटनी ने 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में ग्राम सनकई में वन विभाग के द्वारा किसानों की खड़ी फसल को रौंदने के मामले को संगठन ने प्रमुखता से आवाज उठाई है प्रशासन को बताया है कि कैसे चालीस किसानों की लाखों की फसल बर्बाद कर दी गई किसान रोते रहे पर अधिकारियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा डॉक्टर बीके पटेल ने बताया कि धान उपार्जन कार्य ऐसे समितियों को सौंपा गया है, जिनके द्वारा पूर्व में भी धाधली की गई है, साथ ही जांच में दोषी सिद्ध हुए हैं और निलंबित भी किया गया है, जिसमें से एक नाम श्री वीरेंद्र गर्ग का है जो 15 दिन पहले ही निलंबित किये गए हैं! फिर वीरेंद्र गर्ग को उपार्जन केंद्र आवंटित क्यों किया गया?
साथ ही आदिवासी वर्ग के सालों से निवासरत लोगों को पट्टा भी वितरित करने की मांग सरकार से की है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे जिनमें देवा, रानी, प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, धनंजय, पुरुषोत्तम कोल, अशोक बसोर, मनीष कोल, इंदु आदि मौजूद रहे।, रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन