सिलौंडी में चल रही अयान कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संतोष इलेवन सिलौंडी और सम्राट इलेवन सिहोरा के बीच खेला गया ।जिसमें सम्राट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट होकर 108 रन बनाए । सिलौंडी के श्रवण अवस्थी ने तीन विकेट लिया ।जवाबी पारी खेली उतरी संतोष इलेवन ने 7 विकेट होकर 109 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कप्तान संतोष काछी ने सूझ बूझ के साथ 30 रन की पारी खेलते हुए अपने टीम को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।आज का मैन ऑफ द मैच श्रवण अवस्थी को दिया गया ।
एवं मैन ऑफ द सीरीज बलराम को प्रदान की गई प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच पंचों संतोष मांझी उपसरपंच राहुल राय आर्यन राय ,रिंकू राय ,पंच संतोष वंशकार ,जितेंद्र साहू ने खिलाड़ियों का सम्मान किया ।मुख्य अतिथि अयान राय,रिंकू राय जय ट्रेडर्स ने विजेता टीम को 33000 रुपया नगद और फील्ड देकर सम्मानित किया एवं उप विजेता का पुरस्कार सरपंच पंचों संतोष कुमार मांझी ने 16666 और शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार 5100 रुपया और शील्ड उपसरपंच राहुल राय ने प्रदान किया । मैन ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार प्रवीण काछी श्री राम कृषि केंद्र प्रदान किया । जितेंद्र साहू तरूण कंप्यूटर ने 5000 रुपया नगद पुरस्कार उपविजेता टीम को दिया । मैच के दौरान पंच श्याम दत्त राय,पंच राजा राय,सचिव प्रभारी अमरीश राय ,धर्मेंद्र चौधरी ,राहुल चक्रवर्ती ,राजन ,सतीश ,शैंकी काछी ,अरुण राय सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।