कटनी – मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष में आयोजित होने वाले विवाह के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि कटनी जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा तिथियों का अनुमोदन किया गया है। इसके अनुसार दिसंबर 2024 में 13 एवं 14 दिसंबर, जनवरी 2025 में 16 व 17 जनवरी, फरवरी 2025 में 7 व 20 फरवरी, तथा मार्च 2025 में 6 और 7 मार्च की तारीख को मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के तहत आयोजन हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम कटनी के आयुक्त, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, सहित नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़ के सीएमओ को विवाह आयोजन कि इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी है। साथ ही विवाह हेतु आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल जांच हेतु समिति को उपलब्ध कराने तथा सभी आवेदन पत्रों का पंजी में संधारण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया है, कि ग्रामीण क्षेत्र की जांच समिति में पीसीओ, एडीईओ, सचिव, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी, पटवारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपना जांच प्रतिवेदन आवेदन प्राप्त होने के 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।