कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन , अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 02.12.2024 को वांछित अभियुक्त/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालग्राम पुलिस द्वारा अलग- अलग प्रकरण में वांछित चल रहे 02 नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*वारंटियों का विवरण:-*
1.राजेश पुत्र सोनेलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज। संबंधित मु0अ0सं0 199/21 धारा 379/411 भादवि थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज।
2.रघुपाल पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम नगला खगू थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
संबंधित मु0अ0सं0 243/18 धारा 135 EC ACT थाना तालग्राम जनपद कन्नौज।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 सन्तोष कुमार थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
2.उ0नि0 रोहित सिंह थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
3.हे0का0 327 संजय सिंह थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
4.का0 997 गबरुद्दीन थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।