संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं संस्था प्रमुख की उपस्थिति में दूर दराज से लंबी दूरी से आने वाले बच्चों को वितरित कि गई साइकिलें
मंडला- “मुख्यमंत्री छात्रा साइकिल योजना” के तहत घुघरी विकास खंड अन्तर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला छिवलाटोला में दूर दराज से अध्ययन करने आने वाले बच्चों को संस्था प्रमुख सह स्टाप एंव गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शासन की मंशानुसार साइकिल का वितरण किया । यह योजना भारत के कई राज्यों में चलाई जा रही है, जिसके तहत छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिलें वितरित की जाती हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें स्कूल तक पहुंचने में मदद करना है। इस योजना के तहत, छात्राओं को निशुल्क साइकिलें दी जाती हैं, जिससे वे स्कूल जाने के लिए साइकिल का उपयोग कर सकें।
आज के इस कार्यक्रम में सरपंच श्री दुर्गा प्रसाद छूमकेती,पंच भारत में काम, सुखराम मरकाम,फगनी बाई भारतीया एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।