रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रति वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसके उपलक्ष्य में जिले में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक साप्ताहिक एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज एनएमवी कॉलेज एवम संजय नगर नर्मदापुरम में प्रियांशी टीआई नर्मदापुरम द्वारा “सही रास्ता अपनाए मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार के तहत पोस्टर बैनर प्रदर्शनी द्वारा व रेड रिबन लगाकर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें टीआई परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी बाथरी के द्वारा तख्तियों एवं नारो के साथ एचआईवी से डरना नही लड़ना है व 1097 टोल फ्री नम्बर द्वारा अन्य एचआईवी से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बताया गया कि अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को एच आई व्ही एड्स होने के चार कारण एवं उससे बचाव के तरीके बताए गए। एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा एनएमवी कॉलेज में एचआईवी जागरूकता रैली निकाली गई गयी। इस अवसर पर प्रोफेसर अरुण राणा, राजेश गौर, अशोक सोनी, रोहित, साहिल, नेहा तिवारी, राजेंद्र कुशवाह, काउंसलर प्रकाश यादव,विवेक पटवा सर,राजेंद्र द्विवेदी व रक्षा शुक्ला व समस्त प्रियांशी टीआई स्टाफ उपस्थित रहे।