कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
*थाना ठठिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट मुकदमे में वांछित /25,000 रुपये के इनामिया दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक /थाना प्रभारी ठठिया कुलवीर सिह के कुशल नेतृत्व मे थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ठठिया जनपद कन्नौज में वांछित/इनामिया अभियुक्तगण 1.हिमान्शू उर्फ आशू कठेरिया पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार निवासी सलेमपुर नवलसिंह कखावतू थाना व जिला औरेया उम्र 24 वर्ष 2.हिमान्शू कटियार पुत्र रामदास निवासी कुदौरा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा 25,000/- रुपये का पारितोषिक घोषित किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
01. हिमान्शू उर्फ आशू कठेरिया पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार निवासी सलेमपुर नवलसिंह कखावतू थाना व जिला औरेया उम्र 24 वर्ष ।
02. हिमान्शू कटियार पुत्र रामदास निवासी कुदौरा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष।
*अपराधिक इतिहास अभि0 हिमान्शू उर्फ आशू कठेरिया*
1. मु0अ0स0 445/23 धारा 394 भादवि थाना ठठिया जिला कन्नौज
2. मु0अ0स0 215/24 धारा 3(1) गैगे एक्ट थाना ठठिया जिला कन्नौज
*अपराधिक इतिहास अभि0 हिमान्शू कटिय़ार*
1. मु0अ0स0 445/23 धारा 394 भादवि थाना ठठिया जिला कन्नौज
2. मु0अ0स0 215/24 धारा 3(1) गैगे एक्ट थाना ठठिया जिला कन्नौज
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. व0उ0नि0 अरूण कुमार चौधरी
2. का0 सागर पवार
3. का0 सौरभ
4. का0 अभय प्रताप सिह
थाना ठठिया जिला कन्नौज