MPNEWSCAST
कटनी (1 दिसंबर)- सर्दियों का मौसम आ चुका है। भीषण ठंडी में गर्म ऊनी कपड़े सभी की जरूरत और प्राथमिकता होती है। ऐसे समय में ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द के आश्रित ग्राम झुरही टोला पहुंचकर असाटी समाज महिला समिति कटनी की महिलाओं ने गर्म ऊनी स्वेटर जरूरत मंद बच्चों को वितरित किए। ऊनी कपड़ों के मिलते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मधुर मुस्कान के साथ खुशी जताई। गर्म कपड़ों के वितरण के बाद स्वल्पाहार भी हुआ। असाटी समाज महिला समिति की ओर से सुनीता असाटी, गीता असाटी, सरिता असाटी, अंजनी असाटी, लक्ष्मी असाटी, शालिनी, रजनी, इति , कंचन, लता, सीमा, पूजा, केसर देवी ,सीमा असाटी आदि की सराहनीय भूमिका और उपस्थिति रही।