रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला लघु उद्योग संघ की आवश्यक बैठक नर्मदा एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज परिसर में आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। साथ ही निर्णय लेते हुए कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी सदस्यों के पद को आज से शून्य घोषित कर दिया गया है। साथ ही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी कार्यकारिणी के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है।
जिला लघु उद्योग संघ नर्मदापुरम की बैठक सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। चर्चा हैं कि वर्तमान कार्यकारिणी से सदस्यगण आसंतुष्ट थे। जिसके चलते बैठक आहुत कर सदस्यों द्वारा नवीन कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने संवैधानिक तरीके से चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। जिसके तहत 15 दिसंबर से नामांकन लिए जाएंगे जो भी पदाधिकारी चुनाव लड़ना चाहे, वह अपना नामांकन 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक समिति के पास प्रस्तुत कर सकता है। 27 दिसंबर को ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला लघु उद्योग संघ के वरिष्ठ 9 सदस्यो की चुनाव समिति बनाई गई। जिसके द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपादित की जाएगी एवं आगामी चुनाव तक 9 सदस्यीय कार्य समिति ही जिला लघु उद्योग संघ नर्मदापुरम के समस्त शासकीय /अशासकीय कार्यों का संचालन करेगी ।