नर्स को स्कूटी से गिराकर उसे जंगल में उठा ले गए उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया साथ ही गुप्तांग में मिर्च भर दी ।
जालौन उत्तर प्रदेश में महिला नर्स के साथ बर्बरता की घटना आई सामने आई है।
महिला नर्स स्कूटी से ड्यूटी पर पीएचसी जा रही थी। तभी रास्ते मे 2 बाइक धारी पहले से घात लगाए बैठे थे ।
नर्स को स्कूटी से गिराकर उसे जंगल में उठा ले गए उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया साथ ही गुप्तांग में मिर्च भर दी ।
पीड़िता के शरीर पर एक कपड़ा नहीं रहने दिया। अपराधियों ने बिलकुल नग्न अवस्था में छोड़ा.
UP के जालौन में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार नर्स को घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर गैंग रेप व प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के मामले में FIR दर्ज हो गई हैं।
5 युवक व 2 महिलाएं भी नामज़द की गई हैं।