मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट बिजली मीटर का एक अजीब मामला सामने आया है। बिजली कंपनी की ओर से चोरी और गड़बड़ी रोकने स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐसा स्मार्ट बिजली मीटर लगाया गया जो बिना तार जोड़े ही चालू हो जाता है। गड़बड़ी सामने आने के बाद लोगों को आक्रोश सामने आया है। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया तो काम रोक दिया गया।
रांझी इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने विद्युत वितरण कंपनी के ठेका कर्मचारी पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने मीटर लगाने के पहले गड़बड़ी पकड़ी है। बतौर सबूत लोगों ने मोबाइल कैमरे में मीटर की खामियां रिकॉर्ड की है। मीटर में गड़बड़ी पकड़े जाते ही ठेका कर्मियों को मीटर लगाने से रोका गया। शहर में आए दिन स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही है। शहर के सामाजिक संगठन से लेकर राजनीतिक पार्टियों भी बिजली कंपनी के स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है।