कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल थाने क्षेत्र में दिनांक 28.11.2024 को फरियादिया रूकमणी पति जयेंद्र धनगर उम्र 25 साल निवासी ग्राम खलीलपुर ने अपने ससुर अमर सिंह के द्वारा अपनी सास प्रेमलता पति अमर सिंह धनगर उम्र 50 साल निवासी खलीलपुर की दराते से मारपीट कर मृत्यु कारित करने बाबत रिपोर्ट लेख कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कमांक 580/2024 धारा 103 बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया,पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में हत्या के इस मामले के आरोपियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई, प्रभारी अति.पुलिस अधीक्षक त्रिलोक चंद्र पंवार जिला शाजापुर एंव अनुविभागीय अधिकारी पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये,विवेचना के दौरान 06 घण्टे के अन्दर ही हत्या के आरोपी अमर सिंह पिता गोपीलाल धनगर उम्र 50 साल निवासी ग्राम खलीलपुर को गिरफ्तार लिया गया है।जिससे घटना करने के संबंध में पूछ-ताछ जारी है।जिन्हे जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।*उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना मनोहर सिंह जगेत,उप निरीक्षक रवि भण्डारी,सउनि अमित नागर,सउनि मुनेश्वर भगत, प्रआर करण,प्रआर सतीश,आर 174 शिवपाल,आर सुमित,आर शैलेंद्र की मुख्य भूमिका रही।