MPNEWSCAST
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर राजस्व महाभियान 3.0 के तहत विजयराघवगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत तहसील विजयराघवगढ़,नायब तहसीलदार सिंगोड़ी और नायब तहसीलदार देवराकला के 14 ग्रामों में 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान ई-केवाईसी, नामांतरण,बटवारा, अभिलेख दुरुस्त, नक्शे में बटांकन, आधार से आर ओ आर खसरे की लिंकिंग,फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित मामले निपटाए जायेंगे।यहां लगेंगे विशेष कैंपदेवरी मझगवा, हरैया, कारीतलाई,विजयराघवगढ़,खलवारा,शिवधाम,खिरवानंबरएक,पथरहटा,उबरा,गैरतलाई,सिनगोडी,देवराकला, भैंसवाही व मुहास गांवों में राजस्व महाभियान के विशेष कैंप लगेंगे।