कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
आज दिनांक 26.11.2024 को जनपद कन्नौज में ई-गवर्नेंस और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को लैपटॉप वितरित किए गए।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा बताया गया कि दिनाँक 11.11.2023 को जनपद कन्नौज में ई-ऑफिस का शुभारम्भ किया गया था । इसकी शुरुआत हेड क्लर्क व अकाउंट्स शाखा से की गई थी। वर्तमान में जनपद के सभी शाखाओं एवं थाना /कार्यालयों पर सफल संचालन किया जाना है। यह पहल न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद करेगी, बल्कि फाइलों और डाटा की डिजिटल हैंडलिंग को भी सुगम बनाएगी। ई-ऑफिस प्रणाली से जनपद के पुलिस थानों में शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेजी से निपटाया जा सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ई-ऑफिस के माध्यम से विभागीय कार्यवाही में पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी, फाइलों की मॉनिटरिंग में सहूलियत होगी। कार्य प्रणाली और सहज, सुगम , जवाबदेह होगी।
जनपद कन्नौज में वर्ष 2024 के अन्त तक पूर्ण रूप से ई-ऑफिस का सफल संचालन किया जाने का लक्ष्य है।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने सभी अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्रता से अपनाने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। यह पहल प्रदेश के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत पुलिस विभाग को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।