पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुनवानी कलां मे मनाया गया संविधान दिवस 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत सुनवानी के सचिव रामहेत चतुर्वेदी के द्वारा ग्राम सुनवानी ग्राम पंचायत में संविधान दिवस पर उपस्थित ग्रामीणों को भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही साथ संविधान की प्रस्तावना कि भी शपथ दिलाई गई । इस दौरान सचिव रामहेत चतुर्वेदी नें संविधान की पूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दी।
संविधान दिवस इस दस्तावेज़ के निर्माताओं को समर्पित है। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर जोर दिया गया है। यह दिन संविधान सभा के विचारों और प्रयासों का सम्मान करता है, जिन्होंने विचार-विमर्श करके एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य की नींव रखी।संविधान पर्व के इस अवसर पर रोजगार सहायक सचिव अभिनव चन्द्रपुरिया आंगनबाड़ी कार्यकर्तांए .आशा कार्यकर्तां .और ग्रामीण सहित पत्रकार संतोष चौबे भी मौजूद रहे
रिपोर्टर संतोष चौबे