थाने में फरियाद लेकर आए भूखे बुजुर्ग दंपति को कराया भोजन, फिर सुनी समस्या
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 25.11.24 को चंदाबाई पति लक्ष्मण साहू उम्र 65 वर्ष अपने पति लक्ष्मण साहू निवासी नयाखेडा के साथ चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की मैं नयाखेड़ा में रहती हूं, मेरे तीन पुत्र और तीन बहुएं हैं जो मुझे ठीक ढंग से नहीं रखती और परेशान करती हैं मुझे समय पर से भोजन नहीं देती है । उक्त दोनों बुजुर्गों ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था जब यह बात चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने सुनी तो उन्होंने तत्काल चौकी पर समोसे का नाश्ता बुलाकर बुजुर्ग दंपति को नाश्ता कराया तथा उनकी समस्या को सुनकर तत्काल बेटे-बहू और बच्चों को बुलाकर उचित समझाइए दी गई ।