मध्यप्रदेश राज्य में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्म रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली के तहत, प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आईडी (फार्मर आईडी) बनाया जाएगा
किसान कार्ड बनाने की वेबसाइट https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mp/#/ अभी चालू हो गई है, कृषक CSC सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बना सकते हैं