रिपोर्टर : हेमंत सिंह
*चस्पा लगा कर पहुँचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिड्डे मील द्वारा की जा रही बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ के सम्बन्ध में डॉ. ऐ.के. खान ने मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल को सौपा ज्ञापन*
कटनी – समाजवादी पार्टी
समाजवादी पाठी
जिलाध्यक्ष * डॉ.ए.के.खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य
प्रति,
दिनांक 23/11/2024
माननीय श्री संदीप जायसवाल जी. मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र जिला कटनी म.प्र.
विषय :- मिड-डे मील में योग्य संस्था को कार्य दिये जाने बावत्। महोदय,
निवेदन है कि मिड-डे मील भोजन हेतु निविदाएँ आमंत्रित की गयी है। जिसमें आकांक्षा समूह इंदौर ने भी निविदा में भाग लिया है।
आकांक्षा समूह इंदौर ने जो परफारमेंन्स कलेक्ट्रेट में दिया गया उस परफारमेन्स में आकांक्षा समूह में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वही व्यक्ति घनश्याम सेवा समिति में भी हैं। अर्थात आकांक्षा समूह काम लेकर पेटी कानटेक्ट में कार्य कराते है। यही घन श्याम सेवा समिति ने दीनदयाल रसोई कटनी का काम लिया है जिसकी गुणवत्ता काफी घटिया हैं स्थल निरीक्षण पर जिसे अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है। कई कमियों एवं गुणवत्ताहीन भोजन मिला।
अतः आकांक्षा समूह को काम देना बच्चों की भोजन व्यवस्था एवं जीवन के साथ खिलवाड़ करना है।
इस गंभीर विषय पर आप संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करेगे। कार्यवाही ना होने की स्थिति में समाजवादी पार्टी बच्चों के भविष्य पर जन आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। आशा ही नही है कि आप कार्यवाही करायेगे
संलग्न-
17/11/24 को दैनिक पत्रिका में प्रकाशित समाचार की प्रति।
प्रतिलिपि
1. माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र.शासन भोपाल
डॉ.ए.के. खान
जिलाध्यक्ष