कटनी – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा, में भामा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई से आए वैज्ञानिको परमाणु ज्योति चरण 4 के कैंप का आयोजन किया गया।
भामा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई से आए दो वैज्ञानिक डॉ. आर.सी. दास और डॉ. पूजा नेगी, ने परमाणु ज्योति कैंप का शुभारंभ माँ वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रकाश कुमार ठाकुर द्वारा वैज्ञानिकों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इन दोनों वैज्ञानिकों द्वारा परमाणु ऊर्जा विभाग पर रिसर्च और शोध कार्य किया जा रहा ।साथ ही परमाणु ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम का प्रसार भी कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने छात्र-छात्राओं से बातचीत करके विद्यार्थियों को परमाणु अनुसंधान कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया और विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप इंटरेक्शन किया तथा विद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक को सप्रेम भेंट भी दिये एवं विद्यार्थियों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया।
दोपहर के भोजन के उपरांत पुनः कनिष्ठ वर्ग छात्र और छात्राओं के साथ विज्ञान संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा कि एवं सरल भाषा में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये। साथ ही पारंपरिक उर्जा स्रोतों से किस प्रकारपर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं, इस बात से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। वैज्ञानिकों ने होमी जहांगीर भामा द्वारा किये गए कार्यों की एक डाक्यूमेंट्री फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई और उसी फिल्म पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
रात्रि के भोजन के उपरांत वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों के सदनों में भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बड़े ही सहज ढंग से उत्तर दिया तथा वरिष्ठ छात्र -छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में अपने कैरियर के आयाम के बारे में बताया एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण हमारे पर्यावरण को बचाने में किस प्रकार सहायक हैं । इस बात से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदार बताया। उन्होंने भामा परमाणु अनुसंधान के कार्यों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन कुमार सिंह, पीजीटी (हिंदी) द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.के. ठाकुर, श्री बी.पी शुक्ला, श्री यू.सी. वर्मा, श्री उमाशंकर जाटव, श्रीमती रेणुका भारद्वाज एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।