रिपोर्टर शैलेष पाठक
2003 में फरियादी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के खिलाफ क्रय सामग्री
का भुगतान नहीं किए जाने के बाद कोर्ट की शरण ली थी।
न्यायलय ने फरियादी के पक्ष में
आदेश सुनाते हुए तैतीस लाख
पच्चीस हजार रु का भुगतान तुरंत करने का जिला पंचायत कटनी सीईओ को दिया आदेश।
भुगतान ना करने पर न्यायलय ने जिला पंचायत भवन कुर्की कर सील करने के दिए आदेश।
न्यायलय के आदेश के बाद फरियादी सहित जिला पंचायत भवन को कुर्की करने ओर सील करने को मौजूद है कोर्ट का स्टाफ।
जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत कर रहे है कोर्ट के अधिकारी से चर्चा।