रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जिला प्रशासन की लापरवाही का फिर एक बाइक चालक हुआ शिकार….
कटनी बरही मैहर मार्ग महानदी पुल मार्ग पर सड़क हादसे का फिर एक बाइक चालक हुआ शिकार, सूत्र के जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि बाईक चालक काम करके घर की और जा था तभी प्रशासन द्वारा बरही-मैहर मार्ग महानदी पुल मार्ग पर खोदे हुए गड्ढे में जा गिरा जिसमे बाईक चालक के सिर पर काफी गंभीर चोट आई जहाँ मौके पर उपस्थित नागरिकों द्वारा बरही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और नागरिकों ने बताया कि बाइक चालक की हालत बहुत गंभीर है और यह हादसा आज पहली बार नहीं हुआ प्रशासन द्वारा महानदी पुल के पास खोदे गए गड्ढे और उसे खुला छोड़ दिया गया जिस कारण आए दिन इस मार्ग पर कोई कोई राहगिर इस गड्ढे पर गिर कर हादसे का शिकार हो रहा है जिसमे प्रशासन के द्वारा लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे राहगीर।