कटनी – भारत सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शस्त्र लायसेंस जारी किए जाने हेतू नवीन आवेदन पत्र एवं लायसेंस नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन पोर्टल https://ndal-alis.gov.in/ बनाया गया है।
शस्त्र लायसेंस प्राप्त करने हेतु जिले में निवासरत इच्छुक आवेदक उक्त पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र कर सकते है, साथ ही जिन लायसेंस धारियों को पूर्व से शस्त्र लायसेंस जारी किये गये है, वे भी शस्त्र लायसेंस के आगामी नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन पोर्टल https://ndal-alis.gov.in/ निर्धारित प्रकिया अनुसार आवेदन कर सकते है।