जिला छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा रेंज अंतर्गत खकराचौरई गांव के समीप बीते शुक्रवार को फसल की रखवाली के दौरान भेड़िए ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था; परन्तु अपनी हिम्मत और बहादुरी के बल पर दोनों महिलाएं भेड़िए का साहस से सामना करते हुए अपनी जान बचाने में सफल रहीं।
दोनों महिलाएं, भुजलो बाई व दुर्गा बाई को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मैंने उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है। यदि आवश्यकता होती है तो पीड़िता को भोपाल एयरलिफ्ट भी किया जाएगा।
आज भुजलो बाई से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए स्वीकृत किए। वह शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं।
रिपोर्टर शुभम सहारे