सिलौंडी में एकादशी पर्व के अवसर पर श्री बाला जी मंदिर में श्री बाला समिती और ग्रामीणों के सहयोग से 501 दीपो से दीपदान किया गया ।पूरा मंदिर परिसर दीपो से चमक उठा । मंदिर में सुबह सुंदर काण्ड का पाठ और शाम में 501 दीपो से दीपदान किया । श्री। बाला जी महाराज के पूजन अर्चन आरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया । ग्राम के सभी लोगों ने मंदिर में पहुंचकर दीपदान और आरती कर पुण्य लाभ लिया ।