कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर सारिका की स्वीप गतिविधि
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में सारिका घारू का जागरूकता कार्यक्रम
विगत चुनावों में रिकार्ड मतदान के बाद इस बुधवार को होने जा रहे मतदान में आपको नया रिकार्ड बनाने की बारी आ गई है । इसमें युवाओं, महिलाओं , बुजुर्गों के सक्रिय भागीदारी की अपील करने स्वीप आईकॉन सारिका घारू मतदान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर दो बैलेट यूनिट से मतदान की प्रक्रिया को समझा रही हैं । सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा भैंरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर ये गतिविधियां कर रही हैं ।
सारिका ने जानकारी दी कि दोनो बैलेट यूनिट में से किसी में अपनी पसंद की नीली बटन दबाने के बाद मतदाता वीवीपेट से निकलने वाली पर्ची को देखकर संतुष्ट हो सकते हैं कि उन्होंने जिन्हें अपना वोट दिया है उनके ही चुनाव चिन्ह की ही पर्ची प्रिंट हुई है । यह पर्ची 7 सेकंड तक देखी जा सकेगी उसके बाद बॉक्स में गिर जाती है । कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को सुगम मतदान के लिये दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें हर हाल में मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।
– सारिका घारू @GharuSarika