रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: एनएच 30 में दो ट्रकों की टक्कर, हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुंची पुलिस..
कटनी:- कुठला थाना क्षेत्र के एनएच 30 स्थित कैलवारा गांव के पास दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई जिससे दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है. हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है, हादसे की वजह एक ट्रक क्रमांक up71T4500 के गलत साइड में जाने की वजह से हुआ है.
ट्रक क्रमांक mp09 GG 8115 भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
प्रधान आरक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अभी कुछ देर पहले दो ट्रक की टक्कर हो गई है जिसके दोनों ड्राइवर घायल हो गए है जिन्हें ऑटो से अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया है, हादसे की वजह एक ट्रक के गलत दिशा से आने की वजह से हुई है, बाकी सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।