रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी ब्रेकिंग : गर्व में पल रहे 8 माह की शिशु गर्ववती नाबालिक लड़की ने ट्रेन से कट की आत्महत्या…
परिजनों ने पुलिस प्रशासन की समय पर कार्यवाही न करने पर लगाए गंभीत आरोप
कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र अमीर गंज नाबालिक मृतिका के परिजनो ने आज दिनांक 09 नवंबर 24 माधव नगर गेट पर एम्बुलेंस में नाबालिक मृतिका के शव के साथ अमीर गंज के निवासी हुए एकत्रित, वही परिजनो का आरोप है कि नाबालिक पुलिस प्रशासन से मदद के लिय काफी मर्तबा माधव नगर थाना और कोतवाली थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची लेकिन उसकी नाबालिक के द्वारा की जा रही शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गईं।
मृतिका करिश्मा रजक के पिता विजय रजक रजक ने बताया कि लडके ने लड़की को बेहला फुसलाकर अपने घर ले गया था और लड़की के पेट में 8 माह का शिशु भी पल रहा था लड़का लड़की को अपने साथ रखना भी चाह रहा था लेकिन लडके के घरवालों कि प्रताड़ना के चलते लड़की ने ट्रेन से कट कर आत्म हत्या कर ली।
बाइट : मर्तिका के पिता विजय रजक
बाइट : माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह