कटनी।आयुक्त नीलेश दुबे ने शहर की पेयजल व्यवस्था एवं अमृत योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 8 नवंबर को बैठक लेते हुए अधिकारियों से शहर में वर्तमान में की जा रही जलापूर्ति,ट्यूबवेल,हैंडपंप,कुल पानी की टंकी उनकी क्षमता,सप्लाई,ओवर टैंक,पंप एवं उनकी क्षमता,विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी लेते हुए बिना अवरुद्ध हुए जलापूर्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।आयुक्त ने जलकर वसूली की जानकारी ली जाकर संतुष्टिजनक ना होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए बकायादारों से वसूली कर प्रगति लाने एवं वार्ड वार बकायादारों की सूची प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।बैठक के अगले क्रम में श्री दुबे ने अमृत योजनांतर्गत मोहन घाट,मसुरहा घाट,रोड रेस्टोरेशन,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान इत्यादि कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कांट्रेक्टर को समस्त कार्यों का साईट पर जाकर निरंतर सुपरविजन करते हुए तकनीकी समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण कर निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण करने के सख़्त निर्देश दिये।उक्त बैठक के दौरान प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव सहित अमृत योजना के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।