रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : रविवार अतिक्रमण कार्यवाही स्पेशल में क्यों हटा अतिक्रमण विभाग….
अधिक जानकारी में हम आपको बता दे की कटनी के गाँधी द्वार के पास से लेकर पथ व्यापरियो से लेकर बड़े उद्योग व्यापारी क्षेत्र तक पंहुचा कटनी जिला प्रशासन का अमला जहाँ कार्यवाही के द्वारान कटनी नगर तहसीलदार बी.के. मिश्रा नगर निगम अतिक्रमण विभाग अधिकारी शैलेन्द्र प्यासी व पुलिस अमला भी मौजूद था और कार्यवाही में लगातार सुभाष चौक के पास एकत्रित होकर अधिकारियो ने पथ व्यापरियो बीच सड़क में दुकान ना लगाने की अपील की गईं और और उसके बाद पथ व्यापरियो के तरफ से
बड़े उद्योग व्यपारियों के द्वारा दुकान बढ़ाकर कर रहे व्यापार उन पर भी कार्यवाही करने के लिए सवाल किये, अधिकारियो ने उनकी आवाज़ को शांत कराकर आगे कार्यवाही के लिए आगे बढ़े जिसमे अतिक्रमण विभाग का जे सी बी भी वही खड़ा था और साली मार मार्केट के पास एक बड़े उद्योग व्यापारी ने द्वारा अतिक्रमण कर वाहन खड़ा करने के लिए घिराव किया हुआ था उस पर कार्यवाही करनी तय थी लेकिन वह व्यापारी द्वारा अतिक्रमण विभाग अधिकारी के कान में ऐसी क्या बात बोली जिसमे तुरंत ही जे.सी.बी समेत आमला वहाँ पास से कार्यवाही छोड़ वापस लोटा…*कुछ तो बात है, बड़े व्यापारी के किये गए अतिक्रमण अमला कार्यवाही करने से क्यों हुआ पीछे*
*आइये सुनते है अतिक्रमण विभाग अधिकारी की जुबानी👉
रिपोर्टर : हेमंत सिं
कटनी : रविवार अतिक्रमण कार्यवाही स्पेशल में क्यों हटा अतिक्रमण विभाग.
अधिक जानकारी में हम आपको बता दे की कटनी के गाँधी द्वार के पास से लेकर पथ व्यापरियो से लेकर बड़े उद्योग व्यापारी क्षेत्र तक पंहुचा कटनी जिला प्रशासन का अमला जहाँ कार्यवाही के द्वारान कटनी नगर तहसीलदार बी.के. मिश्रा नगर निगम अतिक्रमण विभाग अधिकारी शैलेन्द्र प्यासी व पुलिस अमला भी मौजूद था और कार्यवाही में लगातार सुभाष चौक के पास एकत्रित होकर अधिकारियो ने पथ व्यापरियो बीच सड़क में दुकान ना लगाने की अपील की गईं और और उसके बाद पथ व्यापरियो के तरफ से बड़े उद्योग व्यपारियों के द्वारा दुकान बढ़ाकर कर रहे व्यापार उन पर भी कार्यवाही करने के लिए सवाल किये, अधिकारियो ने उनकी आवाज़ को शांत कराकर आगे कार्यवाही के लिए आगे बढ़े जिसमे अतिक्रमण विभाग का जे सी बी भी वही खड़ा था और साली मार मार्केट के पास एक बड़े उद्योग व्यापारी ने द्वारा अतिक्रमण कर वाहन खड़ा करने के लिए घिराव किया हुआ था उस पर कार्यवाही करनी तय थी लेकिन वह व्यापारी द्वारा अतिक्रमण विभाग अधिकारी के कान में ऐसी क्या बात बोली जिसमे तुरंत ही जे.सी.बी समेत आमला वहाँ पास से कार्यवाही छोड़ वापस लोटा……ह *