बैतूल-सारनी स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। बंजारी माई घाट के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 12 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल और मृतक मजदूर बैतूल जिले के डुल्हारा और बाकुड गांव के निवासी हैं और वे कन्याकुमारी के अलघर स्थित एक नमक फैक्ट्री में काम करते थे। दीपावली मनाने के लिए घर लौट रहे ये सभी मजदूर रविवार सुबह बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।
जानकारी के मुताबिक, सारणी क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा में रहने वाले मजदूर पिछले साल 11 नवंबर को कन्याकुमारी के पास अलघर स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार को सुबह त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद मजदूर अपने गांव की ओर जाने लगे। बैतूल के कमानी गेट के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर ने उन्हें आम ढाना तक मुफ्त में छोड़ने को कहा, तो मजदूर ट्रॉली में सवार हो गए। रास्ते में बंजारी माई घाट के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें कुल 17 मजदूर सवार थे।
घटना में बलराम (25) और श्रवण (24) नाम के दो मजदूरों की गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जबकि अन्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घायल मजदूर नंदलाल ने बताया कि वे सभी कन्याकुमारी के अलघर में स्थित नमक फैक्ट्री में नमक पैकेट पैकेजिंग का काम करते थे। पिछले साल 11 नवंबर को ये मजदूर वहां काम करने के लिए गए थे। दीपावली के मौके पर घर लौटने के लिए सभी ने त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल की यात्रा की थी। बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद, वे अपने सामान के साथ कमानी गेट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली और उन्होंने उसमें सफर करने का निर्णय लिया।