कांबिंग गश्त में कई वर्षों से विभिन्न मामलों फरार चल रहे 89 वारंटी गिरफ्तार गए*
*गुंडे, बदमाशों को शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी*
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 26/10/2024-27/10/24 की मध्य रात्रि में समस्त SDOP के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु *रात्रि कॉम्बिग गश्त* की है।
*कांबिंग गस्त के दौरान की गई कार्रवाई*
*➡️ स्थाई वारंट -* माननीय न्यायालयों द्वारा जारी कुल 31 स्थाई वारंट तामील किये गये
*➡️गिरफ्तारी वारंट-* कांबिंग गस्त के दौरान न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के कुल 58 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
*➡️ जिला बदर आरोपियों की चेकिंग -* काँबिंग गस्त के दौरान कुल 05 जिला बदर आरोपियों की पते पर जाकर चेकिंग की गई एवं समझाइश दी गई।
*➡️ आबकारी एक्ट -* गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के विरुध्द 41 प्रकरण कायम कर आरोपियों से कच्ची शराब व देशी मदिरा बरामद की गई।
*➡️ आर्म्स एक्ट-* 02 आरोपियो के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।
*➡️जुआ अधिनियम -* जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 04 प्रकरण कायम किये गये।
*➡️धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 09 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*➡️ धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 108 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
जिले के सभी थाना प्रभारियों ने रविवार की रात 11 बजे से अपने क्षेत्र में गश्त शुरू की। रात को घूमने वालों को रोककर पूछताछ की गई। बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई।