कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
बाइक से अचानक निकला धुआं बड़ा हादसा टला
नई पल्सर बाइक में अचानक धुआं उठने से मचा हड़कंप इंदरगढ़ के जगतपुर में दिबियापुर से अंकित अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे तभी जगतपुर इंदरगढ़ में पहुंचे ही थे कि उनकी नई बाइक पल्सर से अचानक तेज धुआं निकलने लगा जिसको देख कर पास से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें जानकारी दी जिसके बाद बाइक खड़ी करके उन्होंने बाइक की सीट को खोलकर देखा तो उसमें से बहुत तेज धुआं निकल रहा था बाइक से धुआं निकलता देख पास में लोगों की भीड़ लग गई इसके बाद किसी तरह बाइक के स्विच काटकर धुआ बंद किया गया इसके बाद राहत की सांस ली बड़ा हादसा टला